Advertisement

अब हर बार हारेगा पाकिस्तान और हिंदुस्तान की होगी फतह !

एक बार देखो, बार बार देखो, हजार बार देखो क्योंकि ये देखने की चीज है. हिंदुस्तान के हर फैन के लिए दिल को सूकून और चेहरे पर मुस्कान लाने वाली तस्वीरें है.

Advertisement
  • April 26, 2017 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एक बार देखो, बार बार देखो, हजार बार देखो क्योंकि ये देखने की चीज है. हिंदुस्तान के हर फैन के लिए दिल को सूकून और चेहरे पर मुस्कान लाने वाली तस्वीरें है. जहां हर बार हारती हुई पाकिस्तान नज़र आएगी और हर मोर्चा फतेह करने वाली हिंदुस्तान है. 
 
मैच चाहे वर्ल्ड कप का हो या चैंपियंस ट्राफी का, हर बार हरे रंग की जर्सी के हिस्से में हार और नीला रंग जीत के जश्न में डूबा नजर आता है. 2017 में भी जश्न मनेगा, आतिशबाजी भी होगी और 5 जून की तारीख फिर हिंदुस्तान के नाम लिखी जाएगी क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने जो टीम चुनी गई है. उसमें कुछ घोड़े लगड़े हैं तो कुछ तो रेस में अभी तक दौड़े नही है. ये मानना है पाक टीम से निकाले गए कामरान अकमल का 
 
पाक टीम पर नजर डालें तो सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, उमर अकमल, बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में है जो कई बार हिंदुस्तान से हार का स्वाद चख चुके है. वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट में वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, जुनैद खान और शादाब खान बाबर आजम इमाद वसीम और नए चेहरो में फकहार जमां, हसन अली, फहीम अशरफ, शादाब खान, बाबर आजम, इमाद वसीम को भारत के खिलाफ हाई प्रेशर मैच खेलने का अनुभव ही नहीं है.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement