Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MCD चुनाव में करारी हार के बाद AAP नेता दिलीप पांडे ने दिया इस्तीफा

MCD चुनाव में करारी हार के बाद AAP नेता दिलीप पांडे ने दिया इस्तीफा

एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. 'आप' के दिल्ली प्रदेश संयोजक के पद से दिलीप पांडे ने इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
  • April 26, 2017 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. ‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक के पद से दिलीप पांडे ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. उन्‍होंने कहा है कि इस पद की जिम्‍मेदारी किसी और व्‍यक्ति को सौंपी जाए.
 
 
अलका लांबा ने दिया इस्तीफा
इससे पहले चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक अलका लांबा ने अपने क्षेत्र में आप प्रत्याशियों की हार की जिम्मेदारी लेते हुए विधायक और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की पेशकश की है. अलका ने ट्वीट किया, ”मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी तीन वार्डों में पार्टी प्रत्याशियों की हार की निजी जिम्मेदारी लेती हूं और पार्टी के सभी पदों और विधायक के तौर पर भी इस्तीफे की पेशकश करती हूं.” 
 
 
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और एआईसीसी के महासचिव गुरुदास कामत ने पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. कामत ने एक बयान का संदर्भ देते राजनीति से रिटायरमेंट की ओर संकेत करते हुए कहा कि मैं पिछले सप्ताह बुधवार (19 अप्रैल) को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिला था और सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बारे में चर्चा की थी.
 
 
वहीं एमसीडी चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद अजय माकन ने भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. माकन ने कहा है कि वह अगले एक साल तक कोई पद नहीं लेंगे और पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में ही काम करेंगे. माकन ने कहा, ‘मैं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं. शीला दीक्षित और संदीप दीक्षित ने भी मेरे खिलाफ बयान दिया था.’
 
 
बता दें कि अजय माकन के नेतृत्व के खिलाफ कांग्रेस के अंदर ही कई बार आवाज उठ चुकी है. कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित और शीला दीक्षित ने अजय माकन के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे. संदीप दीक्षित ने कहा था कि दिल्ली में होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन में बड़े नेता केवल खानापूर्ति के लिए ही पहुंचते हैं और हाथ हिलाकर निकल जाते हैं. 

Tags

Advertisement