नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में बीजेपी को शानदार जीत मिली है. वहीं आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर और कांग्रेस तीसरे नंबर पह है. इन निकाय चुनाव के खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस और ‘आप’ में घमासान छिड़ गया है. आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर आरोप लगाया.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज की जीत है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज पर मुहर लगाई है. शाह ने कहा कि दिल्लीवासियों ने संदेश दे दिया है कि नकारात्मकता और बहानेबाजी की राजनीति नहीं चलेगी. अब केवल विकासवाद की राजनीति होगी. दिल्ली के नतीजे ने बीजेपी के विजय रथ को और आगे बढ़ाया है. दिल्ली की जीत के लिए शाह ने मनोज तिवारी को बधाई दी है.
वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि सीएम पद पर बैठा व्यक्ति लोगों को डेंगू का श्राप दे रहा है. तिवारी ने कहा कि इस प्रचंड जीत को वह सुकमा नक्सल हमले में शहीद जवानों को समर्पित करते हैं. पहली बार ऐसा हुआ है कि 272 सीटों में से 180 से ज्यादा सीटें एक पार्टी को मिल रही है.
MCD उत्तर से बीजेपी ने 64 सीटों पर, आप ने 21 पर, कांग्रेस ने 15 पर और अन्य ने 3 पर जीत हासिल की है. यहां कुल 104 सीटें हैं. MCD पू्र्व से बीजेपी ने 48 सीटों पर, आप ने 10 पर, कांग्रेस ने 3 पर और अन्य ने 2 पर जीत हासिल की है. यहां कुल 64 सीटें हैं. MCD दक्षिण से बीजेपी ने 70 सीटों पर, आप ने 16 सीटों पर, कांग्रेस ने 12 सीटों पर और अन्य ने 6 पर जीत हासिल की है. यहां कुल 104 सीटें हैं.