Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MCD चुनाव: कांग्रेस की हार के बाद माकन के इस्तीफे का ऐलान, कहा- शीला, संदीप ने विरोध में दिया बयान

MCD चुनाव: कांग्रेस की हार के बाद माकन के इस्तीफे का ऐलान, कहा- शीला, संदीप ने विरोध में दिया बयान

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में जहां बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है तो वहीं आप दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है. एमसीडी चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद अजय माकन ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
  • April 26, 2017 6:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में जहां बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है तो वहीं आप दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है. एमसीडी चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद अजय माकन ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है.
 
माकन ने कहा है कि वह अगले एक साल तक कोई पद नहीं लेंगे और पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में ही काम करेंगे. माकन ने कहा, ‘मैं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं. शीला दीक्षित और संदीप दीक्षित ने भी मेरे खिलाफ बयान दिया था.’
 
इस्तीफा देने के बाद माकन ने कहा कि ईवीएम के मुद्दे पर चुनाव आयोग को सोचना चाहिए, हालांकि कांग्रेस ने विपक्ष की सही भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि वह अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सौपेंगे.
 
बता दें कि अजय माकन के नेतृत्व के खिलाफ कांग्रेस के अंदर ही कई बार आवाज उठ चुकी है. कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित और शीला दीक्षित ने अजय माकन के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे.
 
 
संदीप दीक्षित ने कहा था कि दिल्ली में होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन में बड़े नेता केवल खानापूर्ति के लिए ही पहुंचते हैं और हाथ हिलाकर निकल जाते हैं. वहीं अमरिंदर सिंह लवली के कांग्रेस छोड़ने के बाद शीला दीक्षित ने भी अजय माकन पर वार करते हुए कहा था कि जिस तरह की अभी जरूरत है उस तरह से वह नेताओं तक पहुंचने में सक्षम नहीं हैं. यही कारण है की एक-एक कर सभी लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.

Tags

Advertisement