Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MCD Election Results 2017 : BJP की जीत से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर

MCD Election Results 2017 : BJP की जीत से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर

दिल्ली में एमसीडी सीटों के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है और तीनों निगमों में एक बड़े अंतर से आगे चल रही है. एमसीडी में बीजेपी की जीत से शेयर बाजार भी झूम उठा है. शेयर बाजार शुरुआती घंटों में ही में रिकॉर्ड स्तरों को छू चुका है. फिलहाल सेंसेक्स 170 अंकों की बढ़त के साथ 30113 और निफ्टी 52 अंकों की बढ़त के साथ 9359 पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement
  • April 26, 2017 4:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी सीटों के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है और तीनों निगमों में एक बड़े अंतर से आगे चल रही है. एमसीडी में बीजेपी की जीत से शेयर बाजार भी झूम उठा है. शेयर बाजार शुरुआती घंटों में ही में रिकॉर्ड स्तरों को छू चुका है. फिलहाल सेंसेक्स 170 अंकों की बढ़त के साथ 30113 और निफ्टी 52 अंकों की बढ़त के साथ 9359 पर कारोबार कर रहा है.  
 
23 अप्रैल को संपन्न एमसीडी चुनाव के मतदान के बाद मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी तीनों निगमों में एक बड़े अंतर से आगे चल रही है. दूसरे स्थान पर कांग्रेस और आप तीसरे स्थान पर है. 251 नगर निगमों सीटों के रुझानों के अनुसार बीजेपी को 185, कांग्रेस को 41 और आम आदमी पार्टी को 36 सीटें मिलती दिख रही हैं. 
 
वोटों की गिनती के लिए कुल 35 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. साउथ एमसीडी के लिए 13, नॉर्थ एमसीडी के लिए 16 और ईस्ट एमसीडी के लिए 6 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं.
 
बता दें कि दक्षिणी, उत्तरी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कुल 272 में से 270 वार्डों के लिए रविवार को हुए मतदान में 53.6 फीसद लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस बार चुनाव में कुल 2537 उम्मीदवार ने अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा 1004 उम्मीदवार उत्तरी दिल्ली नगर निगम, वही दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 985 और उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 548 उम्मीदवार हैं. 

Tags

Advertisement