नई दिल्ली: एमसीडी चुनावों के लिए वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सुबह पूजा-पाठ करते दिखे. मनोज ने एग्जिट पोल के रिजल्ट में बीजेपी को आगे देखते हुए कहा है कि अगर वो आज जीतते हैं तो वो जीत का जश्न नहीं मनाएंगे.
दरअसल इसके पीछे की वजह ये है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में कई जवान शहीद और कई घायल हो गए थे. इसलिए मनोज ने कहा कि वो इस जीत की खुशी नहीं मनाएंगे. मनोज ने कहा कि भगवान से मैंने सबके लिए दुआ मांगी है.
मनोज तिवारी एमसीडी चुनावों के नतीजों को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि एक्जिट पोल्स में बीजेपी की जीत बताई गई है. शुरुआती रुझानों में भी बीजेपी आगे चल रही है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि हमे जो लग रहा है कि 225 के ऊपर सीटे आनी तो तय हैं. मनोज ने आगे कहा कि जिन लोगों ने पिछले 15 साल शासन चलाया सभी समस्याओं की मेन वजह यही लोग रहे हैं. इन लोगों ने जनता को निराश किया है. इसलिए अब बीजेपी की तरफ जनता देख रही है.
तिवारी का मानना है कि पार्टी प्रत्याशियों को मोदी जी के चेहरे को वोट मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ नहीं किया. वह केवल, बीमारियों पर डेंगू पर ही अपनी राजनीति कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल जनता को धमकाने के बयान देते हैं. तिवारी ने कहा कि हमने केजरीवाल के खिलाफ इस पर FIR कराई है.
बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में करीब 13 हजार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. इनमें बीजेपी के 266, आप के 262, कांग्रेस के 267 और स्वराज इंडिया के 109 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. एमसीडी का 2012 में बंटवारा करके एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी का गठन किया गया था. साल 2012 के चुनावों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच था. पिछली बार 272 सीटों में से बीजेपी को 138 सीटें और कांग्रेस को 77 सीटें हासिल हुई थीं. वहीं बसपा ने 15 सीटे, अन्य ने 41 सीटें जीती थी.