नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्वच्छ भारत को लेकर उठाए गए कदमों की तारीफ की. बिल गेट्स ने खुले में शौच करने को बंद करने के लिए पीएम मोदी की तरफ से किए गए कामों को सराहा है.
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक ने एक ब्लॉग में लिखा है कि भारत के पीएम ने ऐसी समस्याओं को उठाया है जिनके बारे में बहुत से लोग सोचना और बात करना तक पसंद नहीं करते हैं. उन्होंने लिखा कि तीन साल पहले स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत को लेकर पीएम मोदी ने जो बात कही थी वह आज तक किसी और बड़े नेता ने नहीं कही.
बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग में पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस में दिए गए भाषण का कुछ अंश भी लिखा है. उन्होंने लिखा है, ‘हम लोग 21वीं सदी में रह रहे हैं. क्या किसी को इस बात से कोई तकलीफ नहीं होती कि हमारी माताएं और बहनें शुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं? गांव की महिलाएं, गरीब महिलाएं अंधेरा होने का इंतजार करती हैं, ताकि वह शौच जा सकें. इससे उनके शरीर पर बुरा असर पड़ेगा, बीमारियों का कितना खतरा है. क्या हम उनकी समस्या को ध्यान में रखकर शौचालय नहीं बना सकते.’
बिल गेट्स ने लिखा कि उन्हें नहीं लगता कि किसी अन्य नेता ने शौचालय को लेकर इतने खुलेपन और सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की हो. पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर न सिर्फ बात की बल्कि इस दिशा में कड़े कदम भी उठाए. बिल गेट्स ने लिखा, ‘पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की, इसके तहत साल 2019 तक देश भर में करीब 7.5 करोड़ शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.’