लखनऊ: यूपी सरकार ने मंलवार को राज्य सरकार की लिस्ट में शामिल 15 छुट्टियां रद्द करने का फैसला किया जिन्हें महापुरुषों के जन्मदिन या पु्ण्यतिथि के रुप में मनाया जाता था.
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुए कैबिनेट की मीटिंग में फैसला लिया गया कि इन दिनों में स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे साथ ही बच्चों को उनके बारे में पढ़ाया जाएगा. इसके अलावा स्कूल कॉलेज में महान लोगों की याद में कुछ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
गौरतलब है कि डॉ अंबेड़कर की 126वीं जन्म शताब्दी के मौके पर सीएम आदित्यनाथ ने लगातार बढ़ती छुट्टियों की वजह से घटते ऐकेडमिक सैशन पर चिंता जताई थी.
कैबिनेट मीटिंग में फैसला किया गया कि महान लोगों की जन्म शताब्दी या पुण्यतिथि के मौके पर छुट्टी नहीं होगी बल्कि दो घंटे का स्पेशल प्रोग्राम होगा जहां उनके जीवन और प्रेरणाओं के बारे में बच्चों को बताया जाएगा.
सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि छुट्टियों की वजह से एकादमिक सैशन साल में 220 दिनों की जगह सिर्फ 120 दिन का रह गया है. अगर यही चलन आगे भी चलता रहा था तो एक दिन कोई भी अकादिमक सैशन का दिन नहीं बचेगा.
गौरतलब है कि यूपी में कुल 42 सरकारी छुट्टियां हैं जिनमें 17 छुट्टियां महान व्यक्तियों के जन्मदिन के मौके पर होती है.
पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के जन्मदिन के अलावा, महार्षि कश्यप, महर्षि निषादराज जयंती, हजरत अजमेरी गरीब नवाज उर्स और महाराणा प्रताप जयंती और अंबेड़कर जयंती पर भी छुट्टी की घोषणा की थी.