सहारा की Aamby Valley को झटका, आयकर विभाग ने भेजा 24,646 करोड़ का नोटिस

आयकर विभाग ने सहारा कंपनी के विशेष ऑडिट के बाद सहारा समूह की ऐम्बी वैली प्रॉजेक्ट को 24,646 करोड़ रुपए की टैक्स मांग का नोटिस भेजा है. एवीएल के लेखा खातों की विशेष जांच और ऑडिट के बाद आयकर विभाग ने पाया कि आकलन वर्ष के लिए 48,000 करोड़ रुपए से अधिक की आय को कंपनी के खातों में नहीं दिखाया गया था. इसलिए में विभाग ने कंपनी को टैक्स और जुर्माने का नया नोटिस भेजा है.

Advertisement
सहारा की Aamby Valley को झटका, आयकर विभाग ने भेजा 24,646 करोड़ का नोटिस

Admin

  • April 25, 2017 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने सहारा कंपनी के विशेष ऑडिट के बाद सहारा समूह की ऐम्बी वैली प्रॉजेक्ट को 24,646 करोड़ रुपए की टैक्स मांग का नोटिस भेजा है. एवीएल के लेखा खातों की विशेष जांच और ऑडिट के बाद आयकर विभाग ने पाया कि आकलन वर्ष के लिए 48,000 करोड़ रुपए से अधिक की आय को कंपनी के खातों में नहीं दिखाया गया था. इसलिए में विभाग ने कंपनी को टैक्स और जुर्माने का नया नोटिस भेजा है.

बता दें कि इस बात की पुष्टि खुद सहारा समूह के एक प्रवक्ता द्वारा की गई है. प्रवक्ता ने स्वीकार किया है कि आयकर विभाग ने ऐम्बी वैली प्रॉजेक्ट की 48,085.79 करोड़ रुपए की आय का मामले में कुल 24,646.96 करोड़ रुपए का कर नोटिस भेजा है. 
 
असेस्मेंट इयर 2012-13 के लिए एवीएल की आय के विशेष ऑडिट में यह सामने आया था कि पैरेंट कंपनी ने कथित रूप से कई विशेष कंपनियां बनाईं हैं, जिनकी आय को बाद में एवीएल के खातों में डाला गया. बाद में ये सारी कंपनियां एवीएल में मिल गईं. बता दें कि कंपनी में आयकर विभाग को कुछ और पैसे बताये थे, मगर ऑडिट में सच्चाई सामने आ गई. 
 
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह मुंबई हाई कोर्ट के ऑफिशियल लिक्वीडेटर को सहारा समूह के मालिकाना वाली ऐम्बी वैली प्रॉजेक्ट की 34,000 करोड़ रुपए की संपत्तियों को बेचने का निर्देश दिया था. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय को 28 अप्रैल को व्यक्तिगत रुप से इस मामले में पेश होने को कहा है. 

Tags

Advertisement