Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुकमा हमले पर इंडिया न्यूज़ की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट, खौफनाक मंजर देखकर रह जाएंगे हैरान

सुकमा हमले पर इंडिया न्यूज़ की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट, खौफनाक मंजर देखकर रह जाएंगे हैरान

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ जवानों पर हुए नक्सली हमले में 25 जवान शहीद हो गए हैं. इसके साथ ही 8 जवान गंभीर रूप से घायल और 7 से ज्यादा लापता हैं. 25 जवानों की शहादत का ये दर्द हिंदुस्तान का बच्चा बच्चा महसूस कर रहा है.

Advertisement
  • April 25, 2017 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ जवानों पर हुए नक्सली हमले में 25 जवान शहीद हो गए हैं. इसके साथ ही 8 जवान गंभीर रूप से घायल और 7 से ज्यादा लापता हैं. 25 जवानों की शहादत का ये दर्द हिंदुस्तान का बच्चा बच्चा महसूस कर रहा है. गम और गुस्से का आलम ये है कि इस बलिदान के बदले प्रतिशोध की आग भड़क उठी है. हर कोई चाहता है कि कायर नक्सलियों के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई हो कि आइंदा कभी किसी घर में ऐसा मातम न दिखे.
 
देश के दुश्मन नक्सलियों ने इन परिवारों को ऐसा जख्म दिया है जो इनके जीते जी कभी नहीं भरेगा. पूरा देश आंसुओं के सैलाब में डूब गया है. कहीं मां का दिल मातम से फटा जा रहा है तो कहीं पत्नी की सीना छलनी छलनी हो चुका है. पिता के गम का क्या कहें, बेटे की शहादत पर फख्र है पर अपनों के विश्वासघात ने अंदर से तोड़ दिया है. इन मासूमों का क्या कसूर, जिस पिता की उंगली थाम कर चलना सीखा आज वही पिता हमेशा के लिए हाथ छोड़कर जा चुका है.
 
अब कार्रवाई होगी और जरूर होगी. प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक सबने एक सुर में देश को इसका भरोसा भी दिलाया है लेकिन जो सवाल सबके सीने में सुलग रहा है वो ये कि इतना बड़ा हमला हुआ कैसे ? एक साथ इतने जवानों की शहादत का जिम्मेदार कौन है ? माना कि नक्सली सैकड़ों की तादाद में थे फिर भी इतनी बड़ी कैजुअल्टी के पीछे चूक किसकी है.
 
इस हमले की पूरी हकीकत समझने के लिए इंडिया न्यूज़ की टीम सुकमा पहुंची. हमारे संवाददाता संजय शेखर ने ग्राउंड जीरो पर जाकर जो खौफनाक मंजर देखा वो किसी को भी दहशत में डालने के लिए काफी है. वीडियो में देखें पूरा शो….

Tags

Advertisement