नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद जवानों के परिवार वालों को योगी सरकार ने मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है. यूपी सरकार के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छ्त्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद CRPF जवानों के परिवार को यूपी सरकार की ओर से 30 लाख रुपए मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे.
इसी तरह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी राज्य के शहीद जवानों के परिवार को मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है.
आपको बता दें कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों का एक बड़ा ग्रुप CRPF की गस्त पार्टी पर हमला बोल दिया था. जिसके बाद नक्सलियों और जवानों के बीच चले मुठभेड़ में अब तक 25 जवान शहीद हो चुके हैं. जबकि कुछ जवान अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.
हरियाणा सरकार देगी 50 लाख
दूसरी ओर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुकमा में शहीद जवानों के परिवार को 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है. सुकमा में शहीद 25 जवानों में से 2 जवान हरियाणा के रहने वाले थे. जो नक्सलियों से मोहड़ा लेते हुए शहीद हो गए.
5 लाख और नौकरी देगी बंगाल सरकार
सुकमा में शहीद जवानों के परिवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने 5 लाख रुपए और फैमिली के एक मेंबर को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. खुद सीएम ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की.