नई दिल्ली: पाकिस्तानी हैकर्स ने आज इंडिया की कुछ वेबसाइटों पर धावा बोल दिया है. हैकर्स ने दिल्ली IIT, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के साथ-साथ लगभग दर्जनभर शिक्षण संस्थानों की वेबसाइट को हैक कर लिया है.
हैकर्स ने कुछ वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखे हैं. ये हैकर्स खुद को PHC ग्रुप का बता रहे हैं. आपको बता दें कि पीएचसी वही ग्रुप है जिसने पिछले साल भारत की 7100 वेबसाइट को हैक करने का दावा किया था. हालांकि ये हैकर्स वेबसाइट को कुछ देर के लिए ही हैक किए थे. बाद में वेबसाइट ठीक से काम करने लगी.
हैकर्स ने जिन वेबसाइटों को हैक किया है उसमें मोबाइल वर्जन शामिल है. हालांकि ये अच्छी बात रही है इन सभी हैक की गई वेबसाइट को जल्द ही रिस्टोर कर लिया गया, अन्यथा संस्थानों का भारी नुकसान झेलने पड़ सकते थे. पाकिस्तानी हैकर्स समय-समय पर भारत की वेबसाइटों को हैक करते रहते हैं. हैकिंग के बाद अक्सर वो पाकिस्तान जिंदाबाद या फिर कश्मीर जैसे मुद्दों पर उल्टी-सीधी बाते लिखते हैं.
इन वेबसाइटों को किया था हैक
http://zone-h.org/mirror/id/29241417
http://amu.ac.in
http://zone-h.org/mirror/id/29241416
http://iitbhu.ac.in
http://zone-h.org/mirror/id/29241415
http://iitd.ac.in
http://zone-h.org/mirror/id/29241413
http://du.ac.in
http://zone-h.org/mirror/id/29241411
http://www.aimt.ac.in
http://zone-h.org/mirror/id/29241410
http://diat.ac.in
http://zone-h.org/mirror/id/29241409
http://www.aim.ac.in
http://zone-h.org/mirror/id/29241408
http://brns.res.in