Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुकमा नक्सली हमला: ये हैं वो 25 वीर जवान, जो नक्सलियों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हो गये

सुकमा नक्सली हमला: ये हैं वो 25 वीर जवान, जो नक्सलियों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हो गये

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर दिल दहला देने वाला हमला किया. घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के पच्चीस जवान शहीद हो गए. जिस इलाके में ये हमला हुआ है, उसे नक्सलवादियों का गढ़ माना जाता है. इस हमले में कई जवान घायल भी हुए हैं. ये सभी जवान सीआरपीएफ के 74वीं बटालियन के थे, जिन्हें माओवादी विरोधी अभियान के लिए लगाया गया था.

Advertisement
  • April 25, 2017 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर दिल दहला देने वाला हमला किया. घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के पच्चीस जवान शहीद हो गए. जिस इलाके में ये हमला हुआ है, उसे नक्सलवादियों का गढ़ माना जाता है. इस हमले में कई जवान घायल भी हुए हैं. ये सभी जवान सीआरपीएफ के 74वीं बटालियन के थे, जिन्हें माओवादी विरोधी अभियान के लिए लगाया गया था.

इस अभियान में शहीद हुए जवानों के प्रति देश में एक शोक की लहर है. देश के पीएम ने भी कहा है कि उन जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. देश का बच्चा-बच्चा भारत के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. इस हमले में शहीद हुए जवानों की लिस्ट सरकार ने जारी कर दी है. आप भी जानिए कि इस हमले में आखिर किन सपूतों ने अपनी शहादत दी है. 
 
1. इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह- इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह का जन्म 1 अप्रैल 1968 को हुआ था. ये पंजाब के रहने वाले थे. 
 
2. सब इंस्पेक्टर के. के. दास- शहीद के के दास बंगाल के रहने वाले थे. इनका जन्म 15 मई 1990 को हुआ था. 
 
3. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संजय कुमार- शहीद संजय कुमार हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे. इनका जन्म 5 अक्टूबर 1970 को हुआ था. 
 
4. सब इंस्पेक्टर रामेश्वर लाल- सुकमा हमले में शहीद होने वाले रामेश्वर लाल राजस्थान के रहने वाले हैं. इनका जन्म 7 जुलाई 1969 में हुआ था. 
 
5. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार- हमले में शहीद हुए नरेश कुमार हरियाणा के रहने वाले थे. इनका जन्म 8 फरवरी 1968 को हुआ था. 
 
6. हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार- सीआरपीएफ में हेड कॉन्सटेबल सुरेंद्र कुमार यूपी के रहने वाले थे. इनका जन्म 11 दिसंबर 1983 को हुआ था. 
 
7. हेड कॉन्सटेबल बन्ना राम- हमले में शहीद हुए बन्ना राम  राजस्थान के रहने वाले थे. इनका जन्म 5 जुलाई 1972 को हुआ था.
 
8. हेड कॉन्सटेबल के पी सिंह- ये यूपी के रहने वाले थे. इनका जन्म 12 नवंबर 1950 को हुआ था. 
9. कॉन्सटेबल नरेश यादव- हमले में शहीद हुए नरेश यादव बिहार के रहने वाले थे. इनका जन्म 15 दिसंबर 1975 को हुआ था. 
 
10. हेड कॉन्सटेबल पद्मानाभानंद एम- सीआरपीएफ के पद्मानाभानंद तमिलनाडु के रहने वाले थे. इनका जन्म 20 जून 1972 को हुआ था. 
 
11. कॉन्सटेबल सौरभ कुमार- हमले में शहीद हुए सौरभ कुमार बिहार के रहने वाले थे. इनका जन्म 2 अप्रैल 1991 को हुआ था. 
 
12. कॉन्सटेबल अभय मिश्रा- ये बिहार के रहने वाले थे. इनका जन्म 7 अक्टूबर 1993 को हुआ था.
 
13. इस हमले में शहीद होने वाले हेड कॉन्सटेबल राम मेहर हरियाणा के रहने वाले थे. 
 
14. कॉन्सटेबल बनामील राम छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले थे. 
 
15. इस हमले में शहीद हुए कॉन्सटेबल एन पी सोनकर मध्यप्रदेश के रहने वाले थे. 
 
16. कॉन्सटेबल के के पान्डेय बिहार के रहने वाले थे. 
 
17. इस हमले में शहीद हुए कॉन्सटेबल विनय चंद्र बर्मन पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. 
 
18. कॉन्सटेबल अभय कुमार बिहार के रहने वाले थे. 
 
19. कॉन्सटेबल एन सेंथिल कुमार भी इस हमले में शहीद हो गये, जो तमिलनाडु के थे. 
 
20. कॉन्सटेबल पी अलागुपंडी तमिलनाडु के रहने वाले थे. 
 
21. कॉन्सटेबल एक तिरुमुरुगना भी तमिलनाडु के ही रहने वाले थे. 
 
22. सुकमा हमले में शहीद हुए कॉन्सटेबल रंजीत कुमार बिहार के रहने वाले थे. 
 
23. कॉन्सटेबल आशीष सिंह झारखंड के रहने वाले थे.
 
24. कॉन्सटेबल मनोज कुमार यूपी के रहने वाले थे. 
 
25. कॉन्सटेबल अरुप कर्माकर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. 

Tags

Advertisement