कोयला घोटाला मामले में अपने ही पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR

कोल घोटाला मामले में आरोपी सीबीआई के पूर्व प्रमुख रंजीत सिन्हा के खिलाफ उन्हीं के विभाग ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज की. रंजीत सिन्हा पर कोल घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप है.

Advertisement
कोयला घोटाला मामले में अपने ही पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR

Admin

  • April 25, 2017 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कोल घोटाला मामले में आरोपी सीबीआई के पूर्व प्रमुख रंजीत सिन्हा के खिलाफ उन्हीं के विभाग ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज की. रंजीत सिन्हा पर कोल घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप है.
 
सीबीआई के इतिहास में दूसरी ऐसी घटना
 
सीबीआई के इतिहास में ऐसा दूसरी बार है जब पूर्व निदेशक पर आपराधिक मामला दर्ज हो और उन्ही का विभाग उनके खिलाफ जांच कर रहा हो. इस साल फरवरी में सीबीआई ने पूर्व निदेशक ए पी सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की थी. उनपर आरोप था कि उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीट कारोबारी मोईन कुरैशी का पक्ष लिया.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई
 
गौरतलब है कि पू्र्व सीबीआई प्रमुख के भूमिका की जांच का निर्णय सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने तीन महीने पहले सीबीआई को निर्देश दिया था कि वो 1974 बैच के आईपीएस अधिकारी रंजीत सिन्हा के खिलाफ जांच करे. जस्टिस मदन बी लोकुर की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बैंच ने जनवरी में कहा था कि शुरूआती जांच के बाद वो इस तर्क से रहमत हैं कि रंजीत सिन्हा ने सीबीआई प्रमुख के तौर पर अपने पद का गलत इस्तेमाल किया.  

Tags

Advertisement