नई दिल्ली. बिहार के आरा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद और पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने कहा कि नोटबंदी का नक्सलियों के ऊपर कोई असर नहीं पड़ा है. वो इस दौरान भी उगाही कर रहे थे.
न्यूज चैनल आज तक के मुताबिक सिंह ने कहा ‘ टबंदी का नक्सलियों के ऊपर कोई असर नहीं पड़ा है. वो इस दौरान भी उगाही कर रहे थे. सुकमा में नक्सलियों का ये हमला हमारे खूफिया विभाग की विफलता को दर्शाता है.’
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर को जब पीएम मोदी ने नोटबंदी का फैसला किया था तो दावा किया गया था कि इससे नक्सलियों के पास पैसों की भारी कमी हो गई है और उनकी कमर टूट गई है.
ऐसा ही कुछ दावा कश्मीर में पत्थरबाजों के लिए भी किया गया था. लेकिन दोनों जगहों पर हालात फिर से वैसे ही हैं. सबसे बड़ी बात है यह है कि इन दावों पर कोई और नहीं खुद बीजेपी सांसद आरके सिंह ही उठा रहे हैं.
आरके सिंह यूपीए सरकार में गृह सचिव थे और राम मंदिर को आंदोलन के समय वह डीएम थे और उन्होंने आडवाणी की रथयात्रा रोककर उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वह पूरे देश में चर्चा में आ गए.
इसके बाद जब गृह सचिव के पद पर थे तो उस समय के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से कई बार उनके मतभेद सामने आए थे. आरके सिंह गृह सचिव के पद से रिटायर हुए और लोकसभा चुनाव 2014 से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए.
पार्टी की ओर से उन्हें आरा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ाया गया और वह मोदी लहर में जीतकर सांसद बन गए. इसके बाद वह बिहार विधानसभा चुनाव के समय टिकट बंटवारे को लेकर भी काफी नाराज हो गए थे.