अहमदाबाद: पति-पत्नी के बीच वो को लेकर झगड़े के बारे में तो आपने अक्सर सुना होगा. हाल ही में अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके का ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
दरअसल एक युवती के साथ संबंधों को लेकर झगड़े के बीच सोमवार तड़के पति चाकू लेकर अपनी पत्नी के घाटलोडिया इलाके में स्थित घर पहुंच गया और पत्नी के घर पर चाकू लेकर खूब हंगामा किया.
ये सारा वाकया सीसी टीवी में कैद हो गया है और सीसीटीवी के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने घर के दरवाजे पर काफी हंगामा मचाया. घर के दरवाजे पर पड़े चाकू के निशान उस दिन की कहानी बयां कर रहे थे. गनीमत रही की दरवाजा नहीं खुला वरना पत्नी का क्या हाल होता ये सोचा जा सकता है.
इस बाबत घाटलोडिया थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. धमकाने का यह पूरा घटनाक्रम पत्नी के अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. मामला अहमदाबाद के सत्ताधार इलाके के सुदर्शन अपार्टमेन्ट का है.
क्या है पूरा मामला-
साल 2014 में प्रियंका चौधरी और राकेश पटेल ने लव मैरिज की थी. राकेश शहर में हुक्काबार चलाता था. आरोप है कि वह तीन महीने से गायब था. इतना ही नहीं युवती के साथ संबंध भी है. उसके अन्य युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में फोटो व चैटिंग के स्क्रीनशॉट भी प्रियंका ने उसके पास होने का दावा किया है. इसी को लेकर हुए झगड़े के बाद से प्रियंका अपने माता-पिता के घर चली आई थी. वैवाहिक जीवन के दौरान दोनों को एक लड़का भी है. प्रियंका ने अपने पति की रंगीन मिजाजी की कुछ तस्वीरे सबूत के तौर पर पेश की है.
पत्नी ने बताया कि तीन महीने से गायब पति राकेश को तलाशने के लिए पुलिस में शिकायत भी की थी लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा था. दो दिन पहले प्रियंका ने फेसबुक एकाउंट पर पति का अन्य युवती के साथ फोटो अपलोड कर संबंधों के बारे में पूछा था. उस युवती को फोन पर संबंध ना रखने के लिए कहा. आरोप है कि इसके बाद उसे पहले फोन पर अन्य युवकों की मदद से धमकाया और फिर बाद में राकेश अचानक चाकू लेकर उसके घर आ धमका और जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल आरोपी पति फरार है और पुलिस उसे खोज रही है.