झारखंड : छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सलियों के साथ हुए एनकाउंटर में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए हैं, इस घटना के बाद झारखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया है.
हमले में जवानों क शहादत के बाद झारखंड के सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. बता दें की पुलिस मुख्यालय ने जिलों के एसपी को अपने0-अपने क्षेत्रों में गश्त तेज करने के आदेश दे दिए हैं.
बता दें की रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन पर भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है. मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद छत्तीसगढ़ से सटे झारखंड के इलाकों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है.
प्रणब मुखर्जी ने की हमले की निंदा
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने छत्तीसगढ़ हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति शोक और संवेदना व्यक्त की है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सुकमा हमले में घायल जवानों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए कहा कि ये कायराना हरकत है.
ये हो सकता है छत्तीसगढ़ हमले का मास्टरमाइंड
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए नक्सली हमले के पीछे कुख्यात नक्सली नेता हिडमा का हाथ बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सली कमांडर हिडमा ने करीब 300 नक्सलियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया.