नई दिल्ली : गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा ने फर्जी एनकाउंटर के बारे में ऐसा खुलासा किया है जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच सकती है. वंजारा ने फर्जी एनकाउंटर को सही ठहराते हुए कहा कि वो अगर ऐसा नहीं करते तो आप पीएम मोदी जिंदा नहीं होते और गुजरात कश्मीर बन चुका होता.
सोमवार को एक कार्यक्रम में पूर्व आईपीएस ने फर्जी एनकाउंटर से जुड़े कई अहम खुलासे किये. इस कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जितने भी एनकाउंटर किये हैं, वह सभी कानून दायरे में रहकर किये गये हैं. डीजी वंजारा ने कहा कि आज से ठीक 10 साल पहले मुझे गिरफ्तार किया गया था. मुझ पर जो आरोप लगाये गये उस बारे में कहना चाहता हूं कि अगर मैंने वह एनकाउंटर नहीं किये होते, तो आज गुजरात कश्मीर बन गया होता.
ऐसा माना जा रहा है कि डीजी वंजारा रजानीति में आना चाहते हैं इसलिए वो गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. अभी तक उन्होंने यह खुलासा तो नहीं किया है कि वो अपने राजनैतिक सफर की शुरूआत किस पार्टी से करेंगे लेकिन उनकी सक्रियता और उनके बयानों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो बीजेपी के साथ इस सफर की शुरूआत कर सकते हैं.
सोमवार को वो अहमदाबाद में आयोजित की गई एक रोड शो और फिर सम्मान कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. जेल से रिहा होने के बाद वंजारा अभी तक करीब-करीब 56 जन सभाओं और कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं. कार्यक्रम में बंजारा को 10 रुपए के सिक्कों से तौला गया