नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास विवादित वीडियो घटना के बाद पहली बार साथ-साथ दिखे. सोमवार की दोपहर कुमार विश्वास, सीएम अरविंद केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी के विधायकों और समर्थकों की हौसलाअफजाई के लिए पहुंचे थे.
इससे पहले एमसीडी चुनाव में गड़बड़ियों की आशंकाओं को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो ईवीएम टेम्परिंग बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ईवीएम का मामला बार-बार इसलिए उठा रहे हैं ताकि पारदर्शिता रहे. अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि एमसीडी चुनाव में जीत या हार की हम समीक्षा करेंगे और यदि नतीजों में बेईमानी सामने आई तो इसे सहन नहीं किया जाएगा.
बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले कुमार विश्वास ने एक वीडियो जारी कर केजरीवाल पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा था. विश्वास ने वीडियो में कहा था कि अगर आप भ्रष्टाचार मुक्ति के नाम पर सरकार बनाएंगे और फिर आपके लोग ही भ्रष्टाचार करें और आप मौन होकर उन्हें बचाएंगे तो लोग सवाल पूछेंगे.