नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में 26 जवानों की मौत पर दुख वयक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सीआरपीएफ जवानों पर हमला कायराना और दुखद है. हम हालात पर नजर बनाए हुए है. जवानों की शाहदत हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे. बता दें कि सुकमा में नकस्लियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन पर हमला कर दिया, इस हमले में 26 जवान शहीद हो गए हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमें अपने जवानों पर गर्व है. शहीदों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं.
नक्सली हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि इस विषय पर उन्होंने गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर से बात की. उन्होंने कहा कि हमारी श्रद्धांजलि इस हमले में शहीद हुए जवानों को है जबकि उनके परिवारों को लिए संवेदना व्यक्त करता हूं. वे स्थिति की जायजा लेने के लिए छत्तीसगढ़ जा रहे हैं.
बता दें कि सीआरपीएफ की 74 वीं बटालियन का एक दल सुकमा में रोड ओपनिंग पार्टी के तौर पर इलाके में गश्त पर था. इसी दौरान दोपहर डेढ़ बजे करीब 300 नक्सलियों ने जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार गश्ती दल में उस समय 150 जवान थे, लेकिन अचानक हुए हमले से उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला.
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों के हथियार, रेडियो सैट और अन्य सामान भी लूट लिए और फिर मौके से फरार हो गए. लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक अबतक 26 सीआरपीएफ जवान इस एनकाउंटर में शहीद हो गए हैं.