Advertisement

कांग्रेस जैसा होगा BJP का हश्र: शिवसेना

केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर निशना साधा है. शिवसेना ने कहा है कि बीजेपी का हश्र भी कांग्रेस जैसा ही होगा. लगातार मिल रही जीत से बीजेपी भी उसी दिशा में है जैसे कभी कांग्रेस हुआ करती थी

Advertisement
  • April 24, 2017 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर निशना साधा है. शिवसेना ने कहा है कि बीजेपी का हश्र भी कांग्रेस जैसा ही होगा. लगातार मिल रही जीत से बीजेपी भी उसी दिशा में है जैसे कभी कांग्रेस हुआ करती थी, लेकिन कुछ दिनों बाद इसका हाल भी कांग्रेस की तरह होगा. 
 
 
शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में लिखा गया है कि लगातार मिल रही जीत से बीजेपी जमीन पर काम करना भूल गई है. इस वक्त बीजेपी के मौजूदा हाल वैसे ही हो गई हैं जैसे कभी कांग्रेस के हुआ करते थे. एक समय ऐसा था जब कांग्रेस सभी चुनाव जीता करती थी. चाहें फिर वो केंद्र के हों या फिर राज्य के, कांग्रेस को जीत के सिवा किसी बात की परवाह नहीं थी.
 
 
मिली जीतों के बाद कांग्रेसियों ने काम करना छोड़ दिया था. इसी तरह अब बीजेपी भी जीत का आनंद ले रही है और जमीनी स्तर पर काम करना भूल गई है. शिवसेना ने संपादकीय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा. संपादकीय में लिखा गया कि पीएम मोदी और सीएम फडणवीस जनता के लिए नई ट्रिक्स लेकर आ रहे हैं. जब तक लोग इन ट्रिक्स का आनंद लेते रहेंगे, तब जक वे लोग जीतते रहेंगे.
 
 
बता दें कि काफी समय से बीजेपी और शिवसेना के रिश्तों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में हुए बीएमसी चुनाव के बाद दोनों पार्टियों में काफी तल्खी और बढ़ गई थी. हालांकि, ये पहला मौका नहीं है कि जब शिवसेना ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है, इससे पहले भी अपने मुख्यपत्र के जरिए वो सरकार को निशाने पर लेती रही है. हाल ही में शिवसेना ने पीएम मोदी की तुलना सिकंदर से की थी.

Tags

Advertisement