रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा से फिर एक बार बुरी खबर आई है. सोमवार को नक्सलियों के साथ हुए ताजा एनकाउंटर में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक शहीद हुए जवान सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के थे.
दरअसल ये जवान सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा में लगे हुए थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नक्सलियों ने पहले यहां आइईडी ब्लास्ट किया और फिर एंबुश लगाकर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें 9 जवान मौके पर ही शहीद हो गए. वहीं इलाज के दौरान तीन जवानों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों के हथियार, रेडियो सैट और अन्य सामान भी लूट लिए और फिर मौके से फरार हो गए.
इससे पहले खबर 74 बटालियन के 4 जवानों समेत इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह के घायल होने की खबर आई थी. लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक अबतक 25 सीआरपीएफ जवान इस एनकाउंटर में शहीद हुए हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले भी सुकमा से एनकाउंटर की खबरें आई थी. पिछली बार नक्सली हमले में 12 जवान शरीद हुए थे.