श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बिगड़ते हालात के आज मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज मुलाकात की. इस दौरान सीएम महबूबा ने राज्य में बिगड़ते हालात और बीजेपी-पीडीपी गठबंधन पर चर्चा की.
सीएम महबूबा ने बैठक के दौरान सिंधु जल समझौते पर चर्चा की. महबूबा मुफ्ती ने बताया कि इस समझौते से कश्मीर को नुकसान है, वहीं पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर विचार करने की बात भी कही है.
इसके अलावा महबूबा मुफ्ती ने यह भी बताया कि कश्मीर में हालात सुधारने के लिए बातचीत की कोशिश की जाएगी. उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान पत्थरबाजी और गोलीबारी पर बात हुई. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस दौरान उपचुनाव में कम वोटिंग पर भी बात हुई.
वहीं जब सीएम महबूबा मुफ्ती राज्य में गवर्नर शासन पर सवाल पूछा गया तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में केंद्र को फैसला लेना है.