नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में बिगड़ते हालात के आज मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली में अहम बैठक है. बता दें कि पहले यह मुलाकात रविवार को होनी थी.
खबर के अनुसार महबूबा शनिवार को ही दिल्ली आ चुकी हैं और आज वह पीएम मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्र के अन्य मंत्रियों के साथ राज्य के बिगड़े हालात पर बात करेंगी. इसके अलावा महबूबा मुफ्ती आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात कर सकती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मुलाकात जम्मू-कश्मीर की बीजेपी-पीडीपी सरकार के भविष्य के कामों को लेकर काफी महत्वपूर्ण है. बता दें कि बीजेपी और पीडीपी राज्य में हिंसा, बढ़ते आतंकवाद और श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कम वोटिंग को लेकर एक-दूसरे के विरोध में बातें कर रही हैं, जिसकी वजह से गठबंधन में दरार पड़ती दिखाई दे रही है.
पीडीपी का कहना है कि घाटी के मौजूदा हालात पर बीजेपी की राजनीति टकराव को बढ़ाने वाली है, जबकि बीजेपी का कहना है कि पीडीपी तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी हाईकमान राज्य में राष्ट्रपति शासन पर जल्द फैसला ले सकती है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 29 और 30 अप्रैल को राज्य का दौरा करने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस दौरे के बाद महबूबा सरकार का नसीब तय हो सकता है.