Advertisement

पंजाब : किसानों को अपनी जेब से 24 लाख रुपए देंगे सिद्धू

शेर सुनाकर सभी को हंसाने वाले निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू कल भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती से सटे अजनाला सेक्टर में कई गांवों के दौरे पर पहुंचे, दौरे के दौरान उन्होंने यहां के किसानों से एक ऐसी बात कह दी जिससे सभी किसानों के चेहरे खिल उठे.

Advertisement
  • April 24, 2017 3:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ओठियां : शेर सुनाकर सभी को हंसाने वाले निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू कल भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती से सटे अजनाला सेक्टर में कई गांवों के दौरे पर पहुंचे, दौरे के दौरान उन्होंने यहां के किसानों से एक ऐसी बात कह दी जिससे सभी किसानों के चेहरे खिल उठे.
 
गौरतलब है की कुछ समय पूर्व यहां हाई वोल्टेज तारों से निकली चिंगारी के कारण करीब तीन सौ एकड़ फसल जलकर खाक हो गई थी, दौरे पर पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने पीड़िता किसानों से मुलाकात की और उन्हें इस बात का आश्वासन दिया की उन्हें प्रति एकड़ आठ हजार रुपए का मुआवजा मिलेगा. यह रकम पॉवरकॉम से दिलाई जाएगी.
 
सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत के बाद अजनाला, राजासांसी व अमृतसर पूर्वी क्षेत्र को एक-एक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देने का एलान भी किया है, सिद्धू अजनाला सेक्टर के गांव ओठियां में जिला प्रशासन टीम के साथ किसानों की मुश्किलें सुनने के लिए पहुंचे थे.
 
उन्होंने कहा की जितना मुआवजा सरकार देगी, उतना वह अपनी तरफ से देंगे. किसानों का कुल मुआवजा 24 लाख बनता है और उसे सरकार गिरदावरी के बाद देगी.

Tags

Advertisement