आगरा : फतेहपुर सीकरी और सदर थाने में शनिवार रात उत्पात मचाने, पुलिसकर्मियों से मारपीट और वाहनों में तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने हिन्दूवादी संगठनों (बजरंग दल, वीएचपी और अन्य) के 14 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. इन पर लूट, डकैती, आगजनी और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत मुकदमा रविवार को केस दर्ज किया गया है .वहीं, 200 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ.
जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर सीकरी में शनिवार को दो समूहों के बीच हुए झगड़े के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था. लेकिन घटना बड़ी हो गयी, क्योंकि हिन्दूवादी संगठनों के सदस्य हिरासत में लिये गये लोगों की रिहाई की मांग करते हुए थाने में जमा होने लगे. इस दौरान भीड़ ने एक वरिष्ठ अधिकारी सहित कुछ पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की और बाइक क्षतिग्रस्त कर दिया. इन प्रदर्शनकारियों के साथ भाजपा के एक विधायक भी शामिल थे.
थाना सदर बाजार के बवाल में फतेहपुर सीकरी के भाजपा विधायक चौधरी उदयभान सिंह को आरोपी तो नहीं बनाया गया है लेकिन एफआईआर में उनका नाम है. पुलिस ने लिखा है कि वह सीकरी से पकडे़ गए पांच आरोपियों को छुड़ाने के लिए आए थे.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि डीजीपी सुलखान सिंह ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब कर ली है। पुलिस अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम और कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए कहा गया है। रविवार देर शाम यह रिपोर्ट भेज दी गई। उधर खुफिया पुलिस ने भी शासन को रिपोर्ट भेजी है।
मामले में आईजी, आगरा जोन सुजीत पांडे का कहना है कि सीकरी और सदर बाजार थाने में हुई घटनाओं की वीडियो रिकार्डिंग व तस्वीरें देखी जा रही हैं. इनमें जो लोग बवाल करते नजर आ रहे हैं, सभी को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया जाएगा. दोनों मामलों में कड़ी कार्रवाई होगी.