नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की जनता ने अपना फैसला सुना दिया है. एमसीडी चुनाव में अब वोटिंग के बाद इंतजार है 26 अप्रैल का, जब नतीजे सामने आएंगे और तय हो जाएगा, वो कौन सी पार्टी है जो दिल्ली में अपने मेयर चुनेगी. ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली और साउथ दिल्ली के लिए हुए इस घमासान के नतीजे आने से पहले हम आपके सामने लेकर आए हैं महा-एग्जिट पोल.
किस पार्टी को कितने वोट मिल रहे हैं, किसे कितना नफा-नुकसान हो सकता है, इसका आंकलन महा-एग्जिट पोल में बताएंगे. अलग-अलग चैनलों के एग्जिट पोल हम आपके सामने रखेंगे और बताएंगे कि दिल्ली की जनता का मूड किस तरफ जा रहा है. हमारे साथ चर्चा के लिए खास पैनल है. इन लोगों की राय जानें, उससे पहले आपको बता देते हैं कि दिल्ली की जनता का फैसला क्या है. किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं.
हमारे पास आज तक और एबीपी न्यूज़ चैनल के एग्जिट पोल हैं, जिनके जरिए बताएंगे दिल्ली में मेयर किस पार्टी के हो सकते हैं. क्या नतीजे भी इन एग्जिट पोल जैसे होंगे. क्या सीटें इसी तरह पार्टियों की झोली में जाएंगी. इस पर चर्चा करेंगे लेकिन इस महा-एग्जिट पोल में क्या है.
नॉर्थ एमसीडी में बीजेपी को कितनी सीटें मिल रही हैं. आम आदमी पार्टी कितना लोगों को अपनी ओर खींच पाई है और कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है. नॉर्थ एमसीडी की तरह ही साउथ और ईस्ट एमसीडी के एग्जिट पोल क्या कहते हैं.
(वीडियो में देखें पूरा शो)