नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 24वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के शानदार अर्धशतक के बदौलत पुणे ने हैदराबाद पर 6 विकेट से जीत दर्ज की.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 176 रन बनाए. जिसके जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 179 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. आंखो में चमक और मैदान पर विजेता के होने की ये धमक धोनी के लिए काफी है.
संजीवनी से कम नहीं पारी
‘रडार’ रिपेयर होने का एहसास इस बाहुबली में एक बार फिर करा दिया. साल 2017 की ये वो पारी थी जो धोनी के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं थी. संजीवनी इसलिए क्योंकि इस पारी ने वो धोनी वापस लौटा दिया, जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से 1 दिन पहले धोनी ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में 1 घंटे तक बड़े शॉट्स खेलने का अभ्यास किया था और मैच के दिन उन्होंने ना सिर्फ अपना फॉर्म वापस पाया बल्कि आलोचकों के भी हर सवाल का जवाब अपने बल्ले से दिया और अपने ही अंदाज में दिया.
वीडियो में देखें पूरा शो….