लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने काम की रफ्तार को बेहद तेज कर दिया है. शनिवार को हुई बैठक में योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किए है कि सभी ब्लॉक लेवल पर सरकारी कर्मियों के दफ्तर में आने-जाने के समय पर नजर रखने के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाए.
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश शनिवार रात लखनऊ में ग्राम्य विकास विभाग के प्रजेंटेशन के दौरान दिए. उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक लेवलर पर एक बोर्ड लगाया जाए, जिसमें महत्वपूर्ण सूचनाएं और ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, रोजगार सेवक के मोबाइल नम्बर व वहां कराए जा रहे कामों की लिस्ट और योजनाओं का विवरण उपलब्ध रहे.
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की समीक्षा की. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने स्कूल-कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि पढ़ने वालों के साथ ही पढ़ाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा सके.
सीएम योगी ने कहा कि राज्य ग्रामीण पेयजल योजना के तहत राज्य के 31 जिलों में 160 पाइप पेयजल योजनाएं पूरी कर जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए. इण्डिया मार्क-2 हैण्डपम्पों की स्थापना में मानकों का पालन हो. विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के कोटे के अवशेष नये व रिबोर हैण्डपम्पों का कार्य विधायकों की संस्तुति पर पूरा कराया जाए.