Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लैंडिंग से ठीक पहले विमान में बज गया राष्ट्रगान, उलझन में मुसाफिर- बैठे रहें या खड़े हों

लैंडिंग से ठीक पहले विमान में बज गया राष्ट्रगान, उलझन में मुसाफिर- बैठे रहें या खड़े हों

18 अप्रैल को स्पाइसजेट के विमान एसजी 1044 बोर्ड ने तिरूपति से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी, लैंडिंग करने ही वाला था कि उसमें अचानक राष्ट्रगान बजने लगा. यात्री उलझन में पड़ गए कि क्या सीट बैल्ट खोल कर राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हों या फिर जान की परवाह करते हुए बैठे रहें. हालांकि ना तो कोई यात्री और ना ही कोई क्रू मैंबर खड़े हो सका.

Advertisement
  • April 23, 2017 8:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जरा सोचिए कि आप विमान में बैठे हैं और आपका विमान लैंड करने ही वाला है और अचानक से आपके कानों को राष्ट्रगान सुनाई पड़ जाए. ऐसी घटना होना आपको थोड़ी क्या बहुत ही ज्यादा अजीब लगेगी, लेकिन सच तो यह है कि इस तरह की घटना एयरलाइंस स्पाइसजेट के एक विमान में हुई.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 अप्रैल को स्पाइसजेट के विमान एसजी 1044 बोर्ड ने तिरूपति से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी, लैंडिंग करने ही वाला था कि उसमें अचानक राष्ट्रगान बजने लगा. यात्री उलझन में पड़ गए कि क्या सीट बैल्ट खोल कर राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हों या फिर जान की परवाह करते हुए बैठे रहें. हालांकि ना तो कोई यात्री और ना ही कोई क्रू मैंबर खड़े हो सका.
 
विमान में सवार एक यात्रियों ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई. इंदौर में बैंक मैनेजर के रूप में काम करने वाले पुनीत तिवारी ने बताया कि जब राष्ट्रगान बजा तो पूरे यात्री काफी आश्चर्य में पड़ गए कि ऐसा कैसे हो गया, लेकिन हमें विमान में लैंडिंग से पहले सीट बैल्ट बांधे रखने का निर्देश मिला था, इसलिए कोई यात्री खड़ा नहीं हो सका. 
 
पुनीत ने बताया कि क्रू मैंबर्स में से किसी एक ने राष्ट्रगान को बीच में ही बंद कर दिया, लेकिन कुछ ही पलों बाद राष्ट्रगान फिर से बजाया गया. पुनीत का कहना है कि वह इस तरह की घटना होने से काफी आहत हैं. उनका कहना है कि यात्रियों ने जब इसकी शिकायत की तब एयरलाइंस ने यह कहकर कोई भी कदम उठाने से मना कर दिया कि सिस्टम में राष्ट्रगान पहले से ही अपलोड होता है, केवल उसका सही समय पर इस्तेमाल किया जाता है.
 
इस घटना पर सफाई देते हुए स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाइट के दौरान क्रू मैंबर्स से गलती हुई और उन्होंने गलती से राष्ट्रगान चला दिया, लेकिन समय रहते ही उसे बंद भी कर दिया गया था. उन्होंने इस घटना से यात्रियों को होई असुविधा के लिए खेद भी प्रकट किया है.

Tags

Advertisement