Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India News इम्पैक्ट: 37 स्कूलों पर गिरी गाज, CBSE ने भेजा कारण बताओ नोटिस

India News इम्पैक्ट: 37 स्कूलों पर गिरी गाज, CBSE ने भेजा कारण बताओ नोटिस

स्कूलों की मनमानी पर इंडिया न्यूज की मुहिम लगातार जारी है और इस मुहिम का असर भी दिखने लगा है. पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 7 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस भेजा था और अब 37 और स्कूलों पर गाज गिर गई है.

Advertisement
  • April 23, 2017 4:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : स्कूलों की मनमानी पर इंडिया न्यूज की मुहिम लगातार जारी है और इस मुहिम का असर भी दिखने लगा है. पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 7 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस भेजा था और अब 37 और स्कूलों पर गाज गिर गई है.
 
सीबीएसई ने इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों ना उनकी मान्यता रद्द कर दी जाए. फीस बढ़ाने जैसी अनियमितताओं को लेकर ये नोटिस जारी किया गया है. नोटिस का जवाब देने के लिए स्कूलों को 15 से 30 दिन का वक्त दिया गया है.
 
 
जिन स्कूलों को नोटिस मिला है उसमें DPS गाजियाबाद और बोकारो भी शामिल हैं. DPS गाजियाबाद पर RTE एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगा है तो DPS बोकारो पर एक ही दुकान से जूते खरीदवाने का आरोप लगा है.
 
इससे पहले 13 स्कूलों पर कार्रवाई हुई थी. 7 को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था, तो तीन की मान्यता रद्द कर दी गई थी, वहीं दो स्कूलों को डाउनग्रेड कर दिया गया था तो एक स्कूल में ग्यारहवीं और बारहवीं के दाखिले पर दो साल के लिए रोक लगा दी गई थी. अब तक कुल 50 स्कूलों पर सीबीएसई ने कार्रवाई की है.

Tags

Advertisement