Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सोनू निगम के बाद जावेद अख्तर ने भी लाउडस्पीकर के खिलाफ खोला मोर्चा

सोनू निगम के बाद जावेद अख्तर ने भी लाउडस्पीकर के खिलाफ खोला मोर्चा

पिछले दिनों गायक सोनू निगम के अजान पर दिए ट्विट ने खूब बवाल मचाया था. देशभर में चर्चा चल पड़ी थी कि क्या मंदिर, मस्जिद, चर्च या गुरूद्वारे में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल सही है या गलत. इस बात पर दो धड़ों में जबरदस्त बहस हुई, यहां तक की सोनू निगम को मुस्लिम विरोधी तक कहा जाने लगा.

Advertisement
  • April 22, 2017 6:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: पिछले दिनों गायक सोनू निगम के अजान पर दिए ट्विट ने खूब बवाल मचाया था. देशभर में चर्चा चल पड़ी थी कि क्या मंदिर, मस्जिद, चर्च या गुरूद्वारे में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल सही है या गलत. इस बात पर दो धड़ों में जबरदस्त बहस हुई, यहां तक की सोनू निगम को मुस्लिम विरोधी तक कहा जाने लगा.
 
इस बीच सोनू निगम के समर्थन में ऐसा शख्स उतरा है जिसे बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि देशभर में सम्मान की नजर से देखा जाता है.
 
ये हैं लेखक और संगीतकार जावेद अख्तर. दरअसल शुक्रवार रात दादा साहेब फालके अवार्ड शो के दौरान जावेद अख्तर को बेस्ट पोइट, लिरिसिस्ट और स्क्रिप्ट राइटर के सम्मान से नवाजा गया. 
 
इस दौरान उनसे सोनू निगम के लाउडस्पीकर वाले बयान पर सवाल पूछा गया जिसके जवाब में जावेद अख्तर ने कहा कि जहां तक मैं सोचता हूं कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो मंदिर हो या मस्जिद, चर्च हो या गुरूद्वारा, आप जहां चाहें प्रार्थना करें लेकिन इससे दूसरे लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
 
गौरतलब है कि सोनू निगम ने पिछले दिनों सुबह पांच बजे अजान की आवाज से नींद खराब होने की शिकायत करते हुए सुबह पांच बजे कुछ ट्वीट किए थे जिससे बवाल मच गया था. 

Tags

Advertisement