श्रीनगर: गुरूवार को श्रीनगर में पत्थरबाजी के बीच एक ऐसी घटना हुई जो दुनियभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल हुआ यूं कि एसोसिएट प्रेस के फोटोग्राफर दार यासिन हर बार की तरह पत्थरबाजी के बीच फोटो लेने की कोशिश कर रहे थे.
इसी बीच एक पत्थर 12वीं क्लास की एक छात्रा खुशबू के सिर पर आ लगा और उसका सिर फट गया और खून निकलने लगा. खुशबू वहीं गश्त खाकर गिर गई और उसकी बाकी सहेलियां मदद के लिए चिल्लाने लगीं. इस बीच यासिन ने खुशबू की हालत देखी और फोटो कैमरा वहीं छोड़कर वो खुशबू को हाथ में उठाकर अस्पताल की तरफ दौड़ने लगे.
यासिर की ये तस्वीर एक और दूसरे कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैद की जो इस वक्त दुनियाभर में वायरल हो रही है. यासिन ने कहा कि वो खुद दो बच्चियों के पिता है और वो या कोई भी और पिता किसी भी बच्चे को यूं असहाय नहीं देख सकता. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे इस प्रयास से खुशबू की जान बच गई और फिलहाल वो खतरे से बाहर है.