नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 23वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में रैना के अर्धशतक की बदौलत गुजरात ने 4 विकेट से कोलकाता पर जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. जिसके जवाब में गुजरात लायंस ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
आईपीएल में कल रैना की एक पारी ने एक साथ कई सवालों के जवाब दे दिए. धमाकेदार पारी खेलकर रैना ने कोलकाता का किला तो फतह किया ही, साथ ही उन लोगों को भी करारा जवाब दे दिया जो उन्हें चूका हुआ मान रहे थे. केकेआर के खिलाफ रैना की पारी जितनी दमदार रही उतनी ही गुजरात लायन्स के लिए महत्वपूर्ण भी रही क्योंकि इस विजयी पारी से आईपीएल 10 में गुजरात को अब वो डायरेक्शन मिल गया है जिसकी उसे तलाश थी.
रैना के शॉट्स सिर्फ गुजरात लायन्स को ना सिर्फ आईपीएल में नई संजीवनी दे रहे थे, बल्कि हर एक शॉट विराट और सलेक्टर्स के साथ हर उस आलोचक को जवाब भी दे रहे थे, जिन्होंने रैना के क्रिकेट करियर को लगभग खत्म मान लिया था. रैना को बीसीसीआई के सालाना कांट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया था.
वीडियो में देखें पूरा शो…