India Corona Update: देश में कोरोना वायरस के सामने आए 4,043 एक्टिव केस, 15 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले फिलहाल काबू में आते हुए दिख रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4,043 नए एक्टिव केस सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 15 गंभीर मरीजों की मौत हो गई। 98.71 फीसदी है रिकवरी रेट देश में कोरोना वायरस को लेकर […]

Advertisement
India Corona Update: देश में कोरोना वायरस के सामने आए 4,043 एक्टिव केस, 15 की मौत

SAURABH CHATURVEDI

  • September 20, 2022 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले फिलहाल काबू में आते हुए दिख रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4,043 नए एक्टिव केस सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 15 गंभीर मरीजों की मौत हो गई।

98.71 फीसदी है रिकवरी रेट

देश में कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है। भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस को लेकर ताजा आंकड़ें पेश किए गए, जिसके मुताबिक पिछलें 24 घंटे में इस महामारी के 4,043 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 15 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। एक्टिव केसों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.11 फीसदी है। वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वालो का दर 98.71 फीसदी है।

47,379 हैं कुल एक्टिव केस

भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 4,45,43,089 एक्टिव केस मिल चुके हैं। देश में 24 घंटे में सामने आए 4,043 एक्टिव केस की से अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या पहले से घटकर 47,379 हो गई है। वहीं 15 ताजा मौतों को मिला कर अब तक कुल 5,28,370 लोगों ने इस वैश्विक महामारी से दम तोड़ चुके हैं।

एक दिन पहले 18 मौत

भारत में पिछले कई दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार यानि कल सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस को लेकर ताजा जानकारी साझा की थी। जिसके मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोविड-19 के 4,858 नए एक्टिव केस सामने आए थे, वहीं 18 मरीजों की मौत हुई थी। भारत में इस दिन सक्रीय मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 48,027 हो गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना आंकड़ों के अनुसार कल तक भारत में अब तक 4,45,39,046 लोग संक्रमित हो चुके थे।

Advertisement