Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रविशंकर प्रसाद के बयान पर भड़के खुर्शीद और ओवैसी, निकाली भड़ास

रविशंकर प्रसाद के बयान पर भड़के खुर्शीद और ओवैसी, निकाली भड़ास

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सलमान खुर्शीद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के 'मुस्लिम वोट' वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में खुर्शीद ने कहा कि हमें यह देखना चाहिए कि हमारी पार्टी को किसने वोट नहीं किया और क्यों नहीं किया?

Advertisement
  • April 22, 2017 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्‍ली : कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सलमान खुर्शीद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के ‘मुस्लिम वोट’ वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में खुर्शीद ने कहा कि हमें यह देखना चाहिए कि हमारी पार्टी को किसने वोट नहीं किया और क्यों नहीं किया? वहीं ओवैसी बोले कि हमें संविधान ने अधिकार दिए हैं. सभी को अपनी मर्जी से किसी भी पार्टी को वोट करने का अधिकार है.  
 
सलमान खुर्शीद ने कहा कि हालांकि मुझे इसका कोई कारण नजर नहीं आता कि क्‍यों कोई यह महसूस करता है उसे समाज का एक खास वर्ग वोट नहीं करता है? शुक्रवार को रविशंकर प्रसाद ने Yएक सम्मेलन में विकास का संस्कृति और विभिन्नता पर प्रभाव के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में ये कहा था.
 
बता दें कि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था भाजपा के लिए मुसलमान वोट नहीं करते हैं, लेकिन सरकार ने पर्याप्‍त इज्‍जत दी है. प्रसाद ने शुक्रवार को माइंडमाइन सम्मेलन में कहा कि हमें कभी मुस्लिम वोट नहीं मिलते. हम इस बात को पूरी स्पष्टता से स्वीकार करते हैं, लेकिन हमने उन्हें पूरी पवित्रता से स्वीकर किया है या नहीं?

Tags

Advertisement