Advertisement

केजरीवाल की मांग के साथ खड़ी है पूरी दिल्ली: सर्वे

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने को लेकर सी-वोटर और हफ़िंग्टन पोस्ट ने एक सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सर्वे के मुताबिक़, 81% दिल्लीवासी पूर्ण राज्य के पक्ष में हैं, जबकि 19 फ़ीसदी लोग इसके विरोध में हैं. बीजेपी भले ही जनमत संग्रह के ख़िलाफ़ हो, लेकिन सर्वे के मुताबिक़ 62% बीजेपी समर्थक भी इसके पक्ष में हैं.

Advertisement
  • July 13, 2015 5:50 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्‍ली. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने को लेकर सी-वोटर और हफ़िंग्टन पोस्ट ने एक सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सर्वे के मुताबिक़, 81% दिल्लीवासी पूर्ण राज्य के पक्ष में हैं, जबकि 19 फ़ीसदी लोग इसके विरोध में हैं. बीजेपी भले ही जनमत संग्रह के ख़िलाफ़ हो, लेकिन सर्वे के मुताबिक़ 62% बीजेपी समर्थक भी इसके पक्ष में हैं.

आम आदमी पार्टी के 93% समर्थक पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए जनमत संग्रह के पक्ष में हैं, जबकि एक फ़ीसदी लोग चाहते हैं कि दिल्ली पूर्ण राज्य तो बने, लेकिन इसके लिए जनमत संग्रह न हो. हाल ही में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जनमत संग्रह की बात कही थी, जिसका बीजेपी और कांग्रेस ने विरोध किया था. वहीं, 85 प्रतिशत कांग्रेस समर्थक भी जनमत संग्रह के पक्ष में हैं.

Tags

Advertisement