नई दिल्ली: धरती हमारी माता है. लेकिन धरती पर अगर इसी तेजी से प्रदूषण बढ़ता रहा तो क्या हम अपनी माता को ज्यादा दिन तक बचा पाएंगे? आज 22 अप्रैल है यानि वर्ल्ड अर्थ डे है. अर्थ डे के इस अवसर पर पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी को पृथ्वी को स्वच्छ रखने का संकल्प लेने की सलाह दी है.
पीएम मोदी ने अर्थ डे के इस अवसर पर ट्वीट कर कहा है कि आज का दिन धरती मां के को समर्पित. उन्होंने आगे लिखा है कि अपने ग्रह को धरती को स्वच्छ और हरा भरा रखने का दृढसंकल्प फिर बार बार दोहराते हैं.
उन्होंने आगे लिखा है कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी धरती के साथ जानवरों, पक्षियों को किसी तरह का कोई नुकसान होने से बचाएं और अपने आने वाली पाढ़ी को एक अच्छा भविष्य दे सकें.
वहीं आज वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर गूगल ने भी एक विशेष डूडल बनाकर इस बढ़ते प्रदूषण के बीच धरती मां का भविष्य के बारे में समझाने की कोशिश की है.
स डूडल में गूगल 12 स्लाइड बनाकर एक कहानी के जरिए पृथ्वी के बारे में समझाने की कोशिश की है. इस डूडल के पहले स्लाइड में एक फोक्स आराम के सोता हुआ दिखाई दे रहा है.
गूगल ने इस डूडल के जरिए समझाने की कोशिश की है कि हम सभी को अपनी लाइफ में थोड़ा-थोड़ा चेंज लाकर कैसे पृथ्वी को बचा सकते हैं. जैसे कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए, जरूरत न हो तो लाइट या बिजली बंद कर दें, कार और बाइक की बजाय साइकिल आदि का इस्तेमाल करें.