Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Air India ने सीनियर सिटीजंस की उम्र सीमा 3 साल घटाई, अब 60 साल में मिलेगी 50 फीसदी छूट

Air India ने सीनियर सिटीजंस की उम्र सीमा 3 साल घटाई, अब 60 साल में मिलेगी 50 फीसदी छूट

नई दिल्ली: एयर इंडिया ने सीनियर सिटिजंस ती उम्र सीमा को घटा दिया है. किराये में रियायत पाने वाले सीनियर सिटीजंस की आयु सीमा को एयर इंडिया ने 63 साल से घटाकर 60 साल कर दी है. ये जानकारी एयर इंडिया की आधिकारिक स्रोत से मिली है. बताया जा रहा है कि आयु सीमा की […]

Advertisement
  • April 21, 2017 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: एयर इंडिया ने सीनियर सिटिजंस ती उम्र सीमा को घटा दिया है. किराये में रियायत पाने वाले सीनियर सिटीजंस की आयु सीमा को एयर इंडिया ने 63 साल से घटाकर 60 साल कर दी है. ये जानकारी एयर इंडिया की आधिकारिक स्रोत से मिली है.

बताया जा रहा है कि आयु सीमा की इस छूट को तत्काल प्रभाव से सभी डोमेस्टिक सेक्टर में लागू किया जाएगा. बताया जा रहा है कि गर्मियों की छुट्टी का मौसम भी शुरू हो गया है और बड़ी संख्या में लोगों को इससे फायदा होगा.
 
संशोधित नियमों के अनुसार, कोई भी वरिष्ठ नागरिक जो भारत का हो और स्थायी रूप से देश में रहता हो, उसकी उम्र 60 या उससे अधिक होने पर इकोनॉमी क्लास की टिकटों में मूल किराए में 50 फीसदी छूट वाला टिकट पाने का हकदार होगा.
 
हालांकि, इसका लाभ उठाने के लिए वरिष्‍ठ नागरिकों को अपना वैध पहचान पत्र दिखाना होगा. प्रूफ के तौर पर वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और एयर इंडिया की तरफ से जारी किया गया वरिष्‍ठ नागरिक कार्ड भी दिखाया जा सकता है. 
 

Tags

Advertisement