नई दिल्ली. UPSC के रिजल्ट आने के बाद टॉप पांच में से ऊपर के चार स्थानों पर लड़कियों का कब्जा रहा. पहले नंबर पर इरा सिंघल, दूसरे नंबर पर रितु राज, तीसरे नंबर पर निधि गुप्ता और चौथे नंबर पर निधि राव व पांचवे नंबर पर बिहार के सहर्ष भगत है. इरा सिंघल आदतन टॉपर रही हैं. लोरेंटो कांवेंट से लेकर दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग तक की परीक्षा में वो पहले स्थान पर रही हैं. इंडिया न्यूज़ के विशेष शो ‘बेटियां’ में आज पेश है इरा के संघर्ष की कहानी.
शारीरिक विक्लांगता ने खड़ी की थीं मुश्किलें
इरा सिंघल ने 60 फीसदी के करीब शारीरिक विकलांग होने के बावजूद सामान्य वर्ग में टॉप करके इतिहास रच दिया. लेकिन ये बात हैरान करने वाली है कि पांच साल पहले आईआरएस बनने के बावजूद इरा सिंघल को नियुक्ति के लिए 2014 तक का इंतजार करना पड़ा. शारीरिक रूप से विकलांगता का बहाना बनाकर पहले डीओपीडी ने अंड़गा लगा दिया, फिर रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने ये कहकर आपत्ति कर दी कि वो हाथ से भार नहीं उठा सकती हैं. इस कामयाबी के बावजूद चार साल के बीच उन्होंने कई परीक्षाएं दी और साबित किया कि मानसिक रूप से उनकी मजबूती सामान्य लोगों से कहीं ज्यादा है.
आखिरकार उनको ट्रेनिंग की परमिशन मिली लेकिन 2015 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में सामान्य वर्ग में टॉप करके इरा सिंघल ने करारा जवाब उन लोगों को दिया है, जो विकलांगता को काम में बड़ी मुश्किल मानते हैं. इरा सिंघल का करियर पढ़ाई के मामले में चमकदार रहा है. उनके पिता राजेंद्र सिंघल बताते हैं कि लोरेटो कांन्वेंट से लेकर इंजीनियर कॉलेज और फिर यूपीएससी तक की परीक्षा में पहले ही प्रयास में इरा सिंघल ने कामयाबी हासिल की है.
ये बात अलग है कि उसकी कामयाबी को धक्का 2010 में लगा, जब उसे आईआरएस में विकलांग होने के नाम पर नियुक्ति नहीं मिली. बीते चार साल से उसके पिता ने नार्थ ब्लॉक से लेकर कैट में मुकदमा करने तक का लंबा संघर्ष किया. कैट के आदेश के छह महीने बाद उसे आईआरएस की ट्रेनिंग पर भेजा गया. इसी के चलते इस बार भी उसका परिवार इस बात को लेकर आशंकित है कि आईएएस में टॉप करने के बावजूद कहीं नियुक्ति में शारीरिक विकलांगता आड़े ना आ जाए.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…