लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक उलटफेर देखने को मिला है. योगी सरकार ने एक साथ 7 IAS और 12 IPS अफसरों के तबादले के आदेश जारी कर दिया है. यूपी में योगी की सरकार बनने के बाद ये अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर है.
सुलखान सिंह यूपी पुलिस के नए डीजीपी होंगे. वर्तमान डीजीपी जावीद अहमद से वह 4 साल सीनियर हैं. वहीं जावीद अहमद को पीएसी का डीजीपी बनाया गया है, जबकि ADG (लॉ ऐंड ऑर्डर) दलजीत सिंह का तबादला करके उनकी जगह आदित्य मिश्र को इस पद पर लाया गया है. दलजीत सिंह को EOW के साथ लॉजिस्टिक्स का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं, भवेश सिंह इंटेलिजेंस के चीफ बनाए गए हैं.
कौन हैं सुलखान सिंह ?
साल 1980 कैडर के यूपी के सबसे सीनियर आईपीएस सुलखान तेज-तर्रार छवि वाले अधिकारियों में गिने जाते हैं. बता दें कि सितंबर महीने में ही सुलखान का रिटायरमेंट है. अभी तक सुलखान सिंह डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात थे.
सुलखान बांदा के रहने वाले हैं और उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग के साथ लॉ की डिग्री भी ली है. बताया जा रहा है कि सीनियॉरिटी के आधार पर उन्हें यूपी का डीजीपी बनाया गया है.