Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रसोई गैस की तरह अब घर पर ही पेट्रोल-डीजल की होम डिलिवरी कराने की तैयारी में सरकार

रसोई गैस की तरह अब घर पर ही पेट्रोल-डीजल की होम डिलिवरी कराने की तैयारी में सरकार

जल्द ही आपको पेट्रोल और डीजल के लिए पेट्रोल पंप पर लगी लंबी कतारों में नहीं लगना होगा क्योंकि सरकार अब तेल की होम डिलिवरी करने की योजना बना रही है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement
  • April 21, 2017 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जल्द ही आपको पेट्रोल और डीजल के लिए पेट्रोल पंप पर लगी लंबी कतारों में नहीं लगना होगा क्योंकि सरकार अब तेल की होम डिलिवरी करने की योजना बना रही है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बात की जानकारी दी है. 
 
धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि इस विकल्प पर इसलिए विचार किया जा रहा है ताकि ग्राहकों को पेट्रोल पंप पर भीड़ में अपना समय बर्बाद ना करना पड़े और वो तेल का पहले ही आर्डर दे सकें ताकि उनके घर पर तेल की डिलिवरी की जा सके.
 
फिलहाल सिर्फ रसोई गैस की ही होम डिलिवरी की जाती है. ग्राहकों को पेट्रोल, डीजल या सीएनजी के लिए पेट्रोल पंप पर ही जाना पड़ता है. इससे पहले तेल मंत्रालय ने पांच राज्यों में 1 मई से एलान किया था कि यहां हर दिन तेल की कीमतें तय होगी.  

Tags

Advertisement