Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अयोध्या में मैंने तुड़वाया विवादित ढांचा, आडवाणी-जोशी की भूमिका नहीं: वेदांती

अयोध्या में मैंने तुड़वाया विवादित ढांचा, आडवाणी-जोशी की भूमिका नहीं: वेदांती

बीजेपी के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने अयोध्या में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके कहने पर ही अयोध्या में विवादित ढांचे को तोड़ा गया था, इस विध्वंस में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का कोई हाथ नहीं है.

Advertisement
  • April 21, 2017 6:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बीजेपी के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने अयोध्या में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके कहने पर ही अयोध्या में विवादित ढांचे को तोड़ा गया था, इस विध्वंस में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का कोई हाथ नहीं है.
 
सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में वेदांती पर भी आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाने का फैसला किया है. वेदांती ने इस मामले में आगे कहा, ‘अयोध्या में मेरे कहने पर ही कारसेवकों ने ढांचा तोड़ा था. अशोक सिंघल, महंत अवैद्यनाथ भी शामिल थे. विध्वंस में आडवाणी-जोशी की भूमिका नहीं थी. वह तो कारसेवकों को रोक रहे थे.’
 

क्या है मामला ?
बाबरी विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए 19 अप्रैल को लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती सहित 13 अन्य नेताओं पर आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा चलाने का आदेश दिया था.
 
 
जिन 13 लोगों पर ये मुकदमा चलेगा उसमें एलके आडवाणी, उमा भारती के साथ-साथ साध्वी ऋतम्भरा, सतीश प्रधान, चंपत राय बंसल, मृत गिरिराज किशोर का नाम शामिल है.
 
सुप्रीम कोर्ट ने इस महीने 6 अप्रैल को सभी पक्षों की दलीलें सुनकर फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या ढांचा के मुकदमें की सुनावाई 25 साल से लंबित होने पर चिंता जताते हुए टिप्पणी किया था. 
 

Tags

Advertisement