नई दिल्ली: सिविल सर्विस डे पर केंद्र सरकार की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है. दिल्ली के विज्ञान भवन में हो रहे इस कार्यक्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करेंगे.
इस कार्यक्रम में देश के चयनित कुछ जिलाधिकारी को आमंत्रण मिला है. आज सिविल सर्विस डे पर इन नौकरशाहों के पीएम सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से विज्ञान भवन में शुरु होगा.
प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार प्राथमिक तौर पर पांच प्रमुख कार्यक्रमों प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट और स्टैंडअप इंडिया, स्टार्टअप इंडिया के क्रियान्वयन में उत्कृष्टता पर आधारित होंगे.
इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास आदि क्षेत्रों में इनोवेटिवन कामों के लिए भी पुरस्कार दिए जाएंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे. इस दौरान मोदी टॉप ब्यूरोक्रेट्स से बात करेंगे और उनके सवालों का जवाब भी देंगे.