Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केजरीवाल की इफ्तार पार्टी में पहुंचे जंग, शीला और बासित

केजरीवाल की इफ्तार पार्टी में पहुंचे जंग, शीला और बासित

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ अधिकारों को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उनके बीच कोई ‘कटु भावना’ नहीं है और राष्ट्रीय राजधानी में प्रभावी शासन एवं विकास सुनिश्चित करने के लिए यह कटु संबंध खत्म होना चाहिए.

Advertisement
  • July 13, 2015 2:30 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ अधिकारों को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उनके बीच कोई ‘कटु भावना’ नहीं है और राष्ट्रीय राजधानी में प्रभावी शासन एवं विकास सुनिश्चित करने के लिए यह कटु संबंध खत्म होना चाहिए.

केजरीवाल ने अपने ही द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी के मौके पर यह टिप्पणी की. इस पार्टी में जंग के साथ ही उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी, बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता और पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कटु संबंध खत्म होने चाहिए क्योंकि ऐसी कोई कटु भावना है ही नहीं. सभी अपना काम कर रहे हैं. यदि हम मिलकर काम करें तभी देश तरक्की करेगा.’ वह इस प्रश्न का उत्तर दे रहे थे कि क्या जंग के साथ उनके संबंध आने वाले दिन में सुधरेंगे.

उससे पहले केजरीवाल गर्मजोशी से जंग से गले मिले. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल की अगवानी की. यह इफ्तार पार्टी चाणक्यपुरी में थी. दिल्ली में आप सरकार के सत्ता में आने के बाद से दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर टकराव रहा है जिनमें एक दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पर नियंत्रण को लेकर भी विवाद है.

Tags

Advertisement