Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुलायाम सिंह को बिजली विभाग का झटका, 4 लाख से ज्यादा का बिल बकाया

मुलायाम सिंह को बिजली विभाग का झटका, 4 लाख से ज्यादा का बिल बकाया

सत्ता जाने के बाद मुलायाम सिंह को बिजली विभाग से झटका लगा, जांच में ये बात सामने आई है की उनके घर में सिर्फ 5 किलोवॉट का मीटर लगा है जबकि उनके घर पर बिजली का लोड 40 किलोवॉट है.

Advertisement
  • April 21, 2017 3:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : सत्ता जाने के बाद मुलायाम सिंह को बिजली विभाग से झटका लगा, जांच में ये बात सामने आई है की उनके घर में सिर्फ 5 किलोवॉट का मीटर लगा है जबकि उनके घर पर बिजली का लोड 40 किलोवॉट है.
 
इसी के साथ उनपर चार लाख से ज्यादा बिजली बिल बकाया है. इस बिल के भुगतान के लिए बिजली विभाग ने उन्हें 30 अप्रैल तक का समय दिया है. बता दें की मुलायाम सिंह इटावा के सबसे शानदार बंगले के मालिक हैं. ये बंगला करीब 20 साल पुराना है जिससे दो साल में तोड़कर बनाया गया है, पिछले साल नवरात्रि में उन्होंने अपने बंगले में गृह प्रवेश किया है.
 
इस नई कोठी बनने के बाद मुलायाम सिंह ने बिजली विभाग में आवेदन तो किया था लेकिन कार्यवाही पूरी नहीं हो पाई थी. बता दें की उनके बंगले में कई कैमरे, घर को ठंड़ा करने के लिए एसी प्लांट, कई लिफ्ट आदि लगी हुई हैं जिस कारण कोठी में बिजली की खपत काफी ज्यादा बढ़ गई. बिजली महकमे के लोग एसडीओ आशुतोष वर्मा के नेतृत्व में तीन गाड़ियों में मुलायम के बंगले पहुंचे और उन्होंने बंगले में नया 40 किलोवॉट का मीटर लगा दिया है.
 
मुलायम के इस बंगले में करीब 15-20 लोगों का स्टाफ रहता है, साथ ही सिक्योरिटी वाले लोग भी रहते हैं. मुलायाम सिंह चाहे यहां कम आते हो लेकिन जो भी स्टाफ यहां रहता है वह बिजली की खपत तो करता ही है. बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम ने उनके आवास पर लोड़ को बढ़ाकर नया मीटर लगा दिया है. मुलायाम सिंह पर उनका कुल चार लाख दस हजार 665 रुपए बकाया है.  
 

Tags

Advertisement