चीन को भारत की चेतावनी, कहा- अरुणाचल का नाम बदलने का उन्हें कोई हक नहीं

अरुणाचाल प्रदेश की 6 जगहों के नाम बदलने को लेकर भारत सरकार ने चीन को कड़ी फटकार लगाई है. गुरूवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा- किसी भी देश को भारत के शहरों के नाम बदलने का अधिकार नहीं है.

Advertisement
चीन को भारत की चेतावनी, कहा- अरुणाचल का नाम बदलने का उन्हें कोई हक नहीं

Admin

  • April 20, 2017 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अरुणाचाल प्रदेश की 6 जगहों के नाम बदलने को लेकर भारत सरकार ने चीन को कड़ी फटकार लगाई है. गुरूवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा- किसी भी देश को भारत के शहरों के नाम बदलने का अधिकार नहीं है. 
 
गौरतलब है कि दलाई लामा की भारत यात्रा के बाद से चीन भारत से चिढ़ा हुआ है. चीन लगातार भारत को उकसाने वाले बयान दे रहा है, यहां तक कि पिछले दिनों उसने पूरे अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा मानने से ही मना कर दिया था और कहा था कि इस विवादित हिस्से पर भारत के साथ बातचीत चल रही है लेकिन दलाई लामा की यात्रा से बातचीत पर असर पड़ सकता है.
 
वैंकेया नाडयू ने चीन के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए आज कहा कि अरुणाचल प्रदेश का एक-एक इंच भारत का है. अगर वो नाम बदलते हैं तो उन्हें बदलने दीजिए, किसे क्या फर्क पड़ता है. ये ठीक उसी तरह है जैसे हम अपने पड़ोसी का नाम बदलते हैं लेकिन उसका नाम नहीं बदलता. 

Tags

Advertisement