राजस्थान में ‘पत्थरबाज’ और ‘आतंकवादी’ कहकर कश्मीरी छात्रों की पिटाई

राजस्थान के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली कश्मीरी छात्रों के ग्रुप की कुछ स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि कश्मीर से पिछले दिनों वायरल हुए सेना के जवान की पिटाई के वीडियो से ये लोग नाराज थे. इन लोगों ने ना सिर्फ इन छात्रों की पिटाई की बल्कि इन्हें पत्थरबाज और आतंकवादी भी कहा.

Advertisement
राजस्थान में ‘पत्थरबाज’ और ‘आतंकवादी’ कहकर कश्मीरी छात्रों की पिटाई

Admin

  • April 20, 2017 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जयपुर: राजस्थान के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली कश्मीरी छात्रों के ग्रुप की कुछ स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि कश्मीर से पिछले दिनों वायरल हुए सेना के जवान की पिटाई के वीडियो से ये लोग नाराज थे. इन लोगों ने ना सिर्फ इन छात्रों की पिटाई की बल्कि इन्हें पत्थरबाज और आतंकवादी भी कहा. 
 
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक ये घटना चित्तौरगढ़ मेवाड़ यूनिवर्सिटी की है जहां जम्मू-कश्मीर के करीब 500 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. फार्मेसी की पढ़ाई कर रहे छात्र बाहर अहमद गिरी के मुताबिक ‘ बाजार में तीन अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों पर हमला हुआ.’
 
इस घटना से कश्मीरी छात्र नाराज हैं, उन्होंने यूनिवर्सिटी पर छात्रों को पूरी सुरक्षा ना दे पाने का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है. अहमद गिरी के मुताबिक ‘ हमें बिना किसी वजह के पीटा गया, हमें गालियां बकी गईं, हमें आतंकवादी कहा गया, लोगों ने कहा कि हमें ही वो लोग हैं जो सेना पर पत्थर फेंकते हैं. उन्होंने हमें कश्मीर लौट जाने की धमकी दी और यहां तक कहा कि वो हमें यहां पढ़ने नहीं देंगे. 
 
पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है

Tags

Advertisement