Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IPL2017 : सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का लिया फैसला

IPL2017 : सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का लिया फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
  • April 19, 2017 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के 21वें मैच का आयोजन राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में रात 8 बजे किया जाएगा. इस मैच के लिए हैदराबाद ने टॉस जीता है.
 
इस मैच के लिए हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं अब दिल्ली पहले गेंदबाजी करेगी. आईपीएल में इन दोनों टीमों पर नजर डाले तो ये दोनों ही टीमें फिलहाल टॉप 4 में शामिल हैं. प्वाइंट्स टेबल में 6 प्वाइंट्स के साथ हैदराबाद तीसरे नंबर तो 4 प्वाइंट्स के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स चौथे स्थान पर है.
 
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो दिल्ली के कप्तान  जहीर खान बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. लेकिन इस टीम की सबसे बड़ी मुसिबत बल्लेबाजों का फ्लाप होना है. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद में युवराज के बल्ले से कुछ अच्छे शॉट देखने को तो जरूर मिला है, लेकिन वो अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील करने में अभी तक असफल साबित हुए हैं. ओपनर शिखर धवन ने भी अभी तक टीम को निराश ही किया है.
 
दिल्ली डेयरडेविल्स-
संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, एंजेलो मैथ्यूज, क्रिस मॉरिस, जयंत यादव, पैट कमिंस, अमित मिश्रा और जहीर खान.
 
सनराइजर्स हैदराबाद- 
डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, केन विलियमसन, मोइजेज हेनरिकेस, युवराज सिंह, नमन ओझा, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल.

Tags

Advertisement