मुरादाबाद: यूपी के सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने एक प्रोग्राम में जमकर भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाए. सूचना आयुक्त आरटीआई पर एक कार्यक्रम का आयोजन में गए थे. उन्होंने तीन तलाक को गलत बताते हुए कहा कि तीन क्या मैं तो एक तलाक के भी समर्थन में नहीं करता. उन्होंने देश के मुसलमानों को नसीहत देते हुए कहा कि जब भारत और पाकिस्तान का मैच हो रहा हो तो पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. ये घटना मुरादाबाद की है.
दरअसल मुरादाबाद में आरटीआई पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने तीन तलाक के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया. उन्होंने तीन तलाक को गलत बताया लेकिन कार्यक्रम का संचालन कर रहे बीजेपी नेता संजीव आकांशी ने विरोध किया. उन्होंने आरटीआई के कार्यक्रम में धार्मिक मुद्दा उठाने पर ऐतराज जताया.
इस पर सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने दोबारा माइक संभाला और भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे हाथ ऊपर उठाकर लगाने शुरू कर दिए और ये कहकर चले गए कि आओ अब करो मुकाबला. इस दौरान मुरादाबाद के डीएम समेत तमाम बड़े अफसर भी मौजूद थे. विवाद बढ़ता देख डीएम ने फौरन प्रोग्राम खत्म करने का ऐलान कर दिया. इस कार्यक्रम का आयोजन यूपी स्टेट आर टी आई एक्टिविस्ट ओर्ग्नैजेशन द्वारा किया गया था.